April 28, 2025 |
Search
Close this search box.
उत्तरप्रदेशकासगंज

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज इकाई की बैठक संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज इकाई की बैठक संपन्न
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
2025 के लिए जिला एवं तहसील इकाई में होगा व्यापक फेर बदल-अनूप सिंह चौहान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कासगंज –
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज की वर्ष 2024 की अंतिम बैठक एसोसिएशन के कैंप कार्यालय बिजली घर रोड पटियाली पर जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला एवं तहसील पदाधिकारियों ने संगठन को गतिशील एवं सक्रिय बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2025 में जिला एवं तहसील इकाईयों में भारी फेर बदल किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा की जिला इकाई में निष्क्रिय पदाधिकारियों को 2025 की कमेटी में कोई स्थान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला इकाई में कर्मठ एवं जुझारू पत्रकारों को पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी इसी प्रकार तहसील इकाई में भी सक्रिय लोगों को पदों पर रखा जाएगा। इसके लिए हर तहसील स्तर पर बैठक करके सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे संगठन को गतिशील एवं सक्रिय बनाए जा सके। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान ने किया। मंडल अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन प्रदेश में पत्रकारों के संगठनों में सबसे बड़ा संगठन है। इसका विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता विभिन्न राज्यों में बैठकों को आयोजित कर संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में लगे हुए हैं। मंडल अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक विंध्याचल में हो रही है वहां से लौटने की बाद संगठन की गतिविधियों को तेज किया जाएगा और नए सदस्य बनाकर जिला एवं तहसील इकाई को मजबूत किया जाएगा जिससे आने वाले समय में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर संगठन अपनी लड़ाई को दमदारी के साथ लड़ सके उन्होंने कहा कि मैने कभी द्वेष भाव से कार्य नहीं किया है किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न हुआ तो उसको न्याय दिलाने के लिए शासन प्रशासन से संघर्ष किया और पीड़ित पत्रकार साथी को न्याय दिलाया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संगठन में किसी भी साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए हमें चाहे कितनी भी लंबी लड़ाई क्यों न लड़ना पड़े। मैंने कभी भेदभाव से कार्य नही किया और न करेंगे हमारे लिए सभी पत्रकार साथी एक समान है।
बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज के महासचिव विशाल कुमार श्रोत्री, जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंघानिया, मंडल संगठन मंत्री वासुदेव दीक्षित, अनिल सिंह राठौर, जिला महामंत्री आकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी केशव उपाध्याय, पटियाली तहसील अध्यक्ष राहुल तिवारी आदि पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में अनूप सिंह चौहान को वर्ष 2025 के लिए सब सम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में सौरभ शाक्य, अनुज दीक्षित, नारायण प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, पटियाली तहसील अध्यक्ष राहुल तिवारी, श्री कृष्णा गौतम, अनिल राठौर, राशिद अब्बासी, मोहित वर्मा, राहुल, शिवमंगल सिंह, दीपक जोशी शहर दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। अंत में जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Related posts

सेंट के एम इंटर कॉलेज में वितरण हुआ वार्षिक परीक्षाफल*

Rahasya Sandesh

कासगंज चंदन हत्याकांड का मामला – आरोपियों को मिली सजा

Rahasya Sandesh

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष को किया सम्मानित* 

Rahasya Sandesh

Leave a Comment