*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई कासगंज ने छत्तीसगढ के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार पटेल को दिया ज्ञापन
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासगंज जिला इकाई द्वारा छत्तीसगढ के जिला बीजापुर में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार पटेल को दिया। मंडलाध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों के कदम कड़ाके की ठंड में कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे थे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए कासगंज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी द्वारा उनकी अनुपस्थिति में अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार पटेल को दिया । – ज्ञापन में कहा गया है कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद के सक्रिय पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की माफियाओं द्वारा सड़क निर्माण के मामले में हुए कथित धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार व उनके सहयोगियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की इस हत्या से पूरे देश का पत्रकार और आमजन स्तब्ध है और देश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है
राष्ट्रपति को प्रेषित इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलाई जाये – इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 1 करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई साथ ही देश भर के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ज्ञापन पत्र देने वाले में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान, विशाल श्रोत्रीय ,संरक्षक डॉक्टर नरेंद्र परमार, शुकर समाचार क्षेत्र के संपादक दिलीप सक्सेना, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जयचंद,नारायण प्रताप सिंह उर्फ मोनू गौर, अनिल सिंह राठौर, केशव उपाध्याय ,रामेश्वरम गौतम, प्रवेन्द सक्सेना, मीनू सक्सेना, रंजीत राय,सौरभ शाक्य, सन्तोष कुमार, योगेश तोमर, के सी पन्डा, वासुदेव दीक्षित, मोरध्वज कुमार, अखिलेश कुमार, अमित सक्सेना, विकास कुमार, राजेश कुमार, सौरभ गुप्ता, मनीष कुमार,हरि ओम, अरविंद पुंडीर सहित तीन दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।