अनूप चौहान
कासगंज में कार पेड़ से भिड़ी , चार की मौत , दो लोगों गंभीर घायल ,
महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत। कासगंज-तेज़ रफ़्तार का कहर अनियत्रित होकर स्विफ्ट डिज़ायर कार पेड़ से टकराई कार टकराने से कार में बैठे चार लोगों की मोके पर ही हुई मौत हो गयी और दो लोगो के गंभीर रूप से घायल हो गये
घटना की सूचना मिलते ही कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती घायलों की गम्भीर हालात को देखते हुए आनन फानन में डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का कासंगज एसपी ने लिया जायज़ा सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे है।
दिल्ली के रघुवीर नगर से अपने गांव सेवनपुर जा रहे थे।
वीओ -आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की आज जनपद कासगंज के बिलराम कासगंज के बीच में पड़ने बाले गाँव महावर पर एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे कार में बैठे 6 लोगों में 4 की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
वहीँ दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है ये सभी लोग दिल्ली से अपने गांव सेवनपुर जा रहे थे बहीं मरने बालों में एक महिला नूर बानो,अमीजमा अब्दुल कदीर,सुएब की मोके पर ही मौत हो चुकी है वही इशरत और आसमा गंभीर रूपसे घायल हो गये।
घायलों को उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया है।