कासगंज-पुलिस और एसओजी को मिली बड़ी सफलता,
मुठभेड के बाद जैपी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, एक फरार
कासगंज जनपद की पटियाली थाना पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद जैपी गैंग के सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 12 लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ किया है।सदस्यों के कब्जे डकैती का एक लाख 28 हजार रूपये की नकदी, सफेद धातु के आभूषण,गंजडुंडवारा कस्बे से चोरी की गई डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक के अलावा तीन तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
आपको बात दें कि कासगंज जनपद भर में हो रही चोरी की वारदात को रोकने एवं खुलासा करने के लिए कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पटियाली पुलिस और एसओजी टीम ने पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर दादर के निकट से चोरी की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मय असलाह कारतूस के गिरफ्तार किया है,वहीं एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने विगत दिनों थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम बहोरा में हुई डकैती समेत कासगंज एवं अन्य जनपदों की घटनाओं की 12 लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं को कबूला है। एसओजी प्रभारी अनूप भारतीय एवं पटियाली कोतवाली प्रभारी प्रभारी राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल समेत बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी जयप्रकाश उर्फ जैपी सहावर, चरणसिंह जहांगीर पुर थाना सहावर, सतीश नगला मोहन थाना सहावर, रहीश निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा को बीती रात गिरफ्तार किया है वहीं अनिल निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना सहावर मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 128500 रुपए, तीन तमंचा 11 जिंदा कारतूस 3 खोखा 315 बोर, एक लाइसेंसी बंदूक 12 बोर 8 कारतूस 2 खोखा बरामद हुए, ये गैंग बीते डेढ़ वर्ष से अपराध जगत की दूनिया को बढ़ावा दे रहे थे।एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम को 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया है, पुलिस का दावा है कि अब जनपद में चोरी, लूट , डकैती की घटनाओं पर लगाम लगेगी। सबसे बड़ी बात तो है कि यह जैपी गैंग सर्विलांस के डर से मोबाइलो का भी उपयोग नहीं करते हैं।