सहावर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग के संचालक द्वारा अपनी ही छात्रा के साथ बीते पांच माह तक लगातार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर जेल भजने की कार्यवाही की है। साथ ही छात्रा को चिकित्सीय परिक्षण भी कराया है।
सहावर कोतवाली में दी तहरीर में छात्रा ने बताया है कि वह बीएसी की छात्रा है और बीते दो वर्ष से सहावर कस्बें के रेलवे रोड स्थित संचालित युवराज कोचिंग सेंटर में पडने जाती थी। छात्रा के मुताबिक कोचिंग संचालक विनय पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम चेहका गुनार थाना सहावर है जोकि सहावर के गांधी इंटर काॅलेज में केमिस्ट्री का प्राईवेट टीचर भी है। छात्रा का आरोप है कि फरवरी माह में कोचिंग के सभी बच्चे चले जाने के बाद विनय ने उसके जबरदस्ती साथ दुष्कर्म किया और तब से लगातार उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है।
छात्रा की तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज लिया और पीडित छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराया, वहीं पुलिस ने आरोपी विनय को ग्राम चेहका से गिरफ्तार कर संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।