रहस्य संदेश ब्यूरो
कासगंज उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कासगंज एसडीएम के स्टेनो की मौत हो गई। स्टेनो की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना व कस्बा ढोलना के निवासी 24 वर्षीय लोकेश कासगंज एसडीएम के स्टेनो थे। बताया गाय है कि रविवार की शाम वे ससुराल में गमी में शामिल होने आए थे। रात होने की वजह से ससुराल में ही रुक गए। इसके बाद सोमवार सुबह वे बाइक से निकले। मारहरा थाना क्षेत्र में गांव ककरेटी के पास किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में लोकेश की मौत हो गई।