November 14, 2025 |
Search
Close this search box.
Uncategorized

उच्च उत्पादन देने वाली गेहूं की प्रजातिया राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध

रहस्य संदेश ब्यूरो
कासगंज जनपद मे रबी सीजन की मुख्य फ़सल गेहूँ है और इस वर्ष गेहूँ के आच्छादन का लक्ष्य 93415 हे. निर्धारित है. किसान भाइयों द्वारा गेहूँ कि बुवाई की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी और कृषि विभाग द्वारा जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उच्च उत्पादन देने वाली प्रजातियों गेहूँ बीज की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. बीज भंडारों पर गेहूँ की नवीनतम व अधिक उपजदायी प्रजातियां उपलब्ध कराई गयी है, जिसमें गेहूँ की प्रजाति डी.बी.डब्लू-187, 303, 327, 371, 372 बायोफोर्टिफाइड प्रजातियां है. गेहूँ की बायोफोर्टिफाइड प्रजातियो मे सामान्य प्रजातियों की तुलना मे अधिक प्रोटीन, आयरन व जिंक सहित अन्य पोषक तत्व अधिक पाए जाते है, साथ ही इनकी चपाती गुणवत्ता भी अच्छी होती है. इसके अतिरिक्त गेहूँ की प्रजाति डी.बी.डब्लू -222 एवं डब्लू.एच.-1270 प्रजाति के बीज भी उपलब्ध कराये जा रहे है. गेहूँ की यह सभी प्रजातियां समय से बुवाई (20 नवम्बर तक) के लिए उपयुक्त है. किसान भाइयों को यह भी अवगत कराना गेहूँ की समस्त प्रजातियों के आधारीय बीज का विक्रय मूल्य ₹ 4872.00 तथा प्रमाणित बीज का विक्रय मूल्य ₹ 4680.00 प्रति कुं. है और किसान भाइयो के आधार कार्ड से उनकी पहचान सुनिश्चित करते हुए गेहूँ की सभी प्रजाति पर 50% अनुमन्य अनुदान, अधिकतम ₹ 2600 प्रति कुं., जो भी कम हो, एट सोर्स काट कर केवल कृषक अंश के भुगतान करने पर पॉस मशीन से बीज वितरण किया जा रहा है. अतः किसान भाइयो से अनुरोध है कि बीज सहित सभी आवश्यक कृषि निवेशो की बुवाई से पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए समय से गेहूँ की बुवाई करे.
साथ ही गेहूँ का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने हेतु गेहूँ की बुवाई लाइन में-सीड कम फ़र्टि ड्रिल अथवा सुपर सीडर/हैप्पी सीडर से करना चाहिए. साथ ही गेहूँ की उक्त प्रजातियों के लिए kiDAO, कासगंज
*डी.बी.डब्लू.-187:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 150-155 दिन है और औसत उत्पादकता 75.20 कु./हे. है.
*डी.बी.डब्लू.-303:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 150-155 दिन है और औसत उत्पादकता 81.20 कु./हे. है. *डी.बी.डब्लू.-327:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 150-155 दिन है और औसत उत्पादकता 79.40 कु./हे. है.
*डी.बी.डब्लू.-371:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 148-150 दिन है और औसत उत्पादकता 75.90 कु./हे. है. इसकी चपाती गुणवत्ता सबसे अच्छी है. *डी.बी.डब्लू.-372:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 150-152 दिन है और औसत उत्पादकता 75.30 कु./हे. है. इसकी चपाती गुणवत्ता भी अच्छी है.
*डब्लू.एच.-1270:-* यह प्रजाति समय से बुवाई हेतु उपयुक्त है. इसकी पकने की अवधि 150-156 दिन है और औसत उत्पादकता 75.85 कु./हे. है.

Related posts

कासगंज एसडीएम के स्टेनो की सड़क हादसे में मौत

Rahasya Sandesh

पटियाली में नहीं दिखा साप्ताहिक बंदी का असर बाजार पूर्ण रुप से खुला

Rahasya Sandesh

मेला कादरगंज/शहबाजपुर 2025 का उद्धाटन 04 नवम्बर 2025 को

Rahasya Sandesh

Leave a Comment