रहस्य संदेश ब्यूरो
कासगंज। प्रदेश सरकार ने खन्ना खरीद के लिए मूल्य निर्धारित कर दिया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा में मूल्य में वृद्धि की गई है। इसका सीधा लाभ गन्ना किसानों को मिलेगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी ने दी है। उन्होंने बताया कि अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। प्रदेश सरकार ने 2025-26 पेराई सीजन के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा बुधबार को की है। उन्होंने बताया कि अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को करीब तीन हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़ी सरकार ने चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की है। इस फैसले से गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा। हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
previous post