November 14, 2025 |
Search
Close this search box.
Uncategorized

मेला कादरगंज/शहबाजपुर 2025 का उद्धाटन 04 नवम्बर 2025 को

 

केशव उपाध्याय रहस्य संदेश

कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेड सभागार में मेला कादरगंज/शहबाजपुर 2025 की व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत कासगंज के प्रबन्धाधीन कार्तिकी पूर्णिमा मेला-ककोड़ा मेला कादरगंज, गंगा तट पर 01 नवम्बर से प्रारंभ होकर 07 नवम्बर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। ककोड़ा मेले में विगत वर्षों की भांति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान, वन, आंगनबाड़ी, पंचायतराज, मत्स्य, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यकलापों से सम्बंधित भव्य स्टाल लगाये जायें।
मेला की यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सुरक्षा एवं साफ-सफाई तथा गंगा स्नान के लिये वेरीकेटिंग व्यवस्था के साथ ही महिला श्रद्वालुओं के लिये चेंजिंग व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये मेले में दुकानें व्यवस्थित रूप से लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स में पुरूष एवं महिला आरक्षी मेले में तैनात रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्वालुओं द्वारा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त स्टीमरों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाये। माइकिंग व्यवस्था के साथ ही ध्यान दिया जाये कि बच्चों को पानी की ओर न ले जाया जाये बेरीकेटिंग के द्वारा निशान और बल्ली आदि लगाकर श्रद्वालुओं को गहरे पानी की ओर न जाने दिया जाये।
उसके उपरांत जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित।
जिलाधिकारी ने जनपद मंे वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये मिलजुल कर प्रयास करें। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिये मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी रोड़ सेफटी के निर्देशों के अनुसार प्रवर्तन की कार्यवाही व प्रचार प्रसार कराया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस के साथ ही उनके ड्राइवरों का चरित्र प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का भी सत्यापन किया जाये। स्कूलों, चिकित्सालयों, साइलेंस जोन के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाये जायें।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उपेन्द्र कुमार, डीएफओ, जिला अग्निशमन अधिकारी, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी, सीओ व ईओ उपस्थित रहे।

Related posts

पत्रकार का हत्यारोपी मुठभेड़ में घायल, पैर में पुलिस ने मारीं चार गोलियां

Rahasya Sandesh

तरोरा मंदिर पर 30 बैलगाड़ियों के गोबर से बना 30 फुट लंबा गोवर्धन महाराज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Rahasya Sandesh

पटियाली में नहीं दिखा साप्ताहिक बंदी का असर बाजार पूर्ण रुप से खुला

Rahasya Sandesh

Leave a Comment