रहस्य संदेश ब्यूरो
पटियाली क्षेत्र की उत्कृष्ट संस्था सेंट के. एम. इंटर कॉलेज की शाखा सेंट के. एम. एकेडमी गंजडुण्डवारा में दीपावली के उपलक्ष्य में दीप प्रतियोगिता का आयोजन संस्था की चेयरमैन श्रीमती सुनीता गौर जी के कुशल निर्देशन में हुआ l प्रतियोगिता को कक्षावार विभाजित किया गया l प्रतियोगिता का निष्कर्ष चार मुख्य बिंदुओं (रचनात्मकता, रंग संयोजिता, स्वच्छता, विषय प्रसांगिगता ) के आधार पर किया गया जिसमें कक्षा -6 से प्रथम स्थान पर प्रयांशु, द्वितीय स्थान पर प्रतीक रहे l इसी के साथ कक्षा 9 से प्रथम स्थान पर आदर्श, द्वितीय स्थान पर सौरभ तथा तृतीय स्थान पर प्रभात रहे
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बहुत बहुत आशीर्वाद l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री शोभित सिंह चौहान, आलोक प्रताप, प्रियंका सिंह, शेखर सिंह, अनुष्का गुप्ता आदि शिक्षक बंधु मौजूद रहे l