- जिला मुख्यालय पर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई जाएगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
-चयनित पत्रकार और साहित्यकारों को स्वर्गीय बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025 से किया जाएगा सम्मानित
कासगंज। रविवार को गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उत्तर प्रदेश इकाई जनपद कासगंज की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संगठन के संस्थापक ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 27 मई को जिला मुख्यालय पर 38 वीं पुण्य तिथि के दौरान ग्रामीण पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान देने वाले चयनित साहित्यकार/ पत्रकारों को स्वर्गीय बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान अध्यक्षता एवं मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सिंह राठौर के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान 27 मई को संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वी पुण्य तिथि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की दृष्टिगत सर्वसम्मति से जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी साहित्यकार एवं प्रतिष्ठित पत्रकार, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किए जाने, ग्रामीण पत्रकारिता में स्वर्गीय बालेश्वर लाल का योगदान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित करने तथा ग्रामीण पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले चयनित पत्रकारों को स्वर्गीय बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने बताया कि संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के द्वारा लगाया गया यह पौधा वर्तमान में बट वृक्ष बन गया है। उनकी याद में 27 मई को प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ पुण्यतिथि मनाई जायेगी।
जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों से एकजुट होकर कार्य को अंजाम देने का जोरदार आहृवान किया। उनका कहना था कि बिना सहयोग और सक्रियता के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला सदस्यों की सहभागिता बेहद आवश्यक है। मंडल महामंत्री इंद्रपाल सोलंकी ने कहा संगठन में निष्क्रिय लोगों को न रखा जाए। जो लोग लगातार तीन बैठकों में नहीं आते हैं उन्हें पद एवं सदस्यता से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा विरोध जताकर स्वार्थ सिद्ध करने वाले लोगों को भी संगठन में कोई जगह नहीं दी जाए तभी संगठन अपनी निष्ठा और सक्रियता से कार्य कर सकेगा स्वार्थी लोगों के संगठन में प्रवेश से टूटने की स्थिति एवं छवि खराब होने की स्थिति पैदा हो जाती है उन्होंने उपस्थित पत्रकार साथियों से अपनी निष्ठा एवं लगन से संगठन को गति प्रदान करने की अपील की।
बैठक को मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष विमल सिंघानिया,जिला उपाध्यक्ष डॉ जय चन्द, जिला महामंत्री विशाल श्रोत्रीय , महामंत्री विपिन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष नारायण प्रताप सिंह उर्फ मोनू गौर, जिला सचिव योगेंद्र कुमार, रवेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, मोहित वर्मा, हर नारायण इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ओमप्रकाश, मंडल उपाध्यक्ष वासुदेव दीक्षित, रंजीत राय, मंडल महामंत्री इंद्रपाल सिंह सोलंकी आधुनिक संबोधित किया। बैठक में,सरवर हुसैन,मोरध्वज कुमार, शकील अंसारी, कामरान अहमद सहित दर्जनों पत्रकारों की मौजूदगी रही।
अंत में बैठक की संयोजक अनिल सिंह राठौर ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।