November 14, 2025 |
Search
Close this search box.
उत्तरप्रदेशकासगंज

पटियाली क्षेत्र के नगला जय किशन का युवक गंगा नहाते समय डूबा

रहस्य संदेश ब्यूरो
कासगंज विधान सभा क्षेत्र के नगला जय किशन के अजय पुत्र भूरे सुबह 9बजे घर से मूंज लेने के लिए कतरा में गया हुआ था इनके साथ भूरे पुत्र रामपाल भी साथ गए हुए थे भूरे और अजय गंगा के दूसरे तरफ भागा काटने के लिए जा रहे थे जब की रामपाल को तैरना नहीं आता था इसलिए वो गंगा के किनारे पर खड़ा रहा अजय और भूरे जैसे ही गंगा में घुसे पानी अधिक होने के कारण अजय पानी में डूबने लगा वैसे ही भूरे भी डूबने लगे परन्तु भूरे अच्छे तैराक थे इसलिए भूरे निकल आए ओर फोन पर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने बहा पहुंच कर तत्काल पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी को फोन पर अवगत कराया आनन फानन में चंचल सिरोही इंस्पेक्टर अपने हमराह के साथ मौके पर पहुंचे उपजिला अधिकारी प्रदीप विमल भी मौके पर पहुंचे ।घटन की जानकारी गोताखोरों को दी गई गोताखोर भी घटनास्थल पर पहुंच गए सब की तलाश जारी है लेकिन अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है

Related posts

जैपी गैंग का भंडाफोड़,12 लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं का खुलासा।

Rahasya Sandesh

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अथक प्रयास से ओडीओपी में सम्मिलित हुआ चिकोरी उत्पाद

Rahasya Sandesh

शरीर स्वस्थ होगा तो मन और विचार भी स्वस्थ होंगे : वित्त मंत्री देवड़ा

support@webmitr.in

Leave a Comment